Tuesday 17 January 2017

ख्याल आने लगे (गाना)

देखा था तुमको जब से,
नींद उड़ी है तब से,
सोचा करूँ हर लम्हा,
उस घड़ी के बाद, दिल न रहा तन्हा ।

बाँध ली है हमें,
किस्मत ने एक ऐसे डोर से,
पूरी ताकत लगाकर भी,
टूटता नहीं है यह कभी ।

तुझे देखते ही,
धड़कनें बढ़ गयी,
मन में मेरे, दिन-रात तेरे,
ख्याल आने लगे ।

क्या पता था मेरी ज़िन्दगी,
एक पल में यूँ बदलेगी,
तू बन गयी हर साँस, हर धड़कन,
तुझे देख कर भुला दूँ सारे अड़चन ।

सभी रिश्ते फीके लगने लगे,
तुझ पे हम मरने लगे,
काश हम-तुम एक हो जाते,
और करते ढ़ेर सारी बातें ।

तुझे देखते ही,
धड़कनें बढ़ गयी,
मन में मेरे, दिन-रात तेरे,
ख्याल आने लगे ।

सच्चा प्यार नहीं मिलता है,
ढूँढना पड़ता है,
आसान नहीं है यह काम,
अक्सर इसके खोज में, गलत हो सकता है अंजाम ।

पूरी ज़िन्दगी भी कम है,
तेरे संग बिताने के लिए,
दिल पर काबू कोई कैसे रखे,
जब तू आए मेरे सामने?

तुझे देखते ही,
धड़कनें बढ़ गयी,
मन में मेरे, दिन-रात तेरे,
ख्याल आने लगे ।

हंगामे (गाना)

हम और तुम जब मिले,
तो चारों ओर फैले उजाले। 
हम और तुम जब मिले,
तो चारों ओर फैले उजाले। 

एक-एक पल मस्ती में डूबे,
ऐसे करें हम हंगामे। 

रोज़ सुबह नींद में लिपटे,
बेफिक्रे हो कर लेते करवटें। 
बाहें फैलाकर करें स्वागत,
चाहे हर पल हो जन्नत या आफ़त। 

एक-एक पल मस्ती में डूबे,
ऐसे करें हम हंगामे । 

ज़ोर से चिल्लाएँ एक-दूसरे का नाम,
जब हो, या न हो काम। 
धीरे-धीरे शरारतें बढ़ती हैं,
जब हमारे साथ तू लड़ती है । 

एक-एक पल मस्ती में डूबे,
ऐसे करें हम हंगामे । 

सड़कों पर चलें जब हम,
तो लोग हैं देखते हमें,
क्या नौटंकी करते हैं, न पूछो तो अच्छा है,
हम तो मानते हैं कि दिल तो बच्चा है। 

एक-एक पल मस्ती में डूबे,
ऐसे करें हम हंगामे । 


खोई-खोई

दुनिया में,
 हज़ारों तरह के लोग रहते हैं । 
कुछ बोल-बोल कर थकते हैं,
और कुछ  इल्ज़ाम सहते हैं । 

तू उनमें  से एक है,
जो बिन कुछ बोले,
सब कह जाती है,
मगर  दिल में दर्द बढ़ता है, हौले-हौले। 

इसलिए तू हमेशा,
खोई-खोई सी रहती है। 
कभी ज़िक्र न किया दर्द का,
तेरे आँखों से निरंतर आँसू बहते हैं । 

ज़िक्र करने से पीछे मत हटना,
क्योंकि इसी से मिलता है सुकून। 
कहानियों में अक्सर दिखाते हैं,
की लोग टूट कर बिखर जाते हैं । 

दिल पर इतना बोझ मत डाल,
वह कभी भी टूट जाऐगा। 
अकेलेपन से बाहर निकल,
और आनंदित हो कर देख यह दुनिया। 

Sunday 8 January 2017

Sona Mukhda

Tujhe banaaya Rab ne,
Mere hi vaaste...
Tujhe banaaya Rab ne,
Mere hi vaaste...

Tere naal chal padoon,
Woh raah sona ban jaaye,
Tere naal has padoon,
Woh lamha keemti ho jaaye.

Tenu Rab se maangda,
Ek hi baar ve,
Mujhe hai nahin,
Kisi gall ka shiqwa re.

Sona mukhda tera,
Chaand se bhi chamkeela,
Sona mukhda tera,
Dekha karoon har lamha.

Tere khwaab mere,
Dil vich aaye,
Kinna roop tera sona,
Tu lage mujhe changa.

Sona mukhda tera,
Kabhi na naaye rota hua,
Sona mukhda tera,
Kabhi na lage soona sa.

वह खुशी (गाना)

सुनोगे जब तुम,
बच्चों की ललकारें,
मिलता है सुकून,
इस दिल को। 

हर माँ की ख्वाहिश थी जो,
पूरी हो गयी,
आखिर उसका वंश है,
जो इस दुनिया में आया है। 

सुबह-शाम,
करे उसकी हिफाज़त,
न थके उसे देख-देख कर,
बस करती जाए अपना कर्तव्य। 

वह ख़ुशी है उसे मिली,
हर हाल में उसका ध्यान रखेगी,
कभी करे न वह शिकायत,
इस बच्चे के साथ मिली उसे जन्नत। 

सारी मुश्किलों को झेलते हुए,
वह लाई है उसे अपनी दुनिया में,
कोई करे अगर  उसकी बुराई,
तो सारी दुनिया से अपने बच्चे के लिए लड़ेगी। 

कभी न करे अपने बच्चे की बुराई,
हर हाल में करे उसकी वाह-वाही,
दुनिया के हैवानों से करे उसकी रक्षा,
दिलाए उसे सबसे अधिक शिक्षा । 

यह ख़ुशी गम में न बदले कभी,
यह ही करते हैं दुआ,
कभी भी आँच न आए उस बच्चे पर,
सारी मुश्किलों से लड़ने की शक्ति मिले उसे हर बार। 

एक (गाना)

जो कभी न सोचा था,
वह हो गया पूरा,
ख्वाब आए अनेक,
कीमती था हर लम्हा।

हम थे दो जिस्म,
हम थे दो दिल,
हम जो आए साथ,
तो बना दी मेह्फ़िल।

हमेशा खुद के लिए थे जो लड़ते,
अब एक दूसरे के लिए दूसरों से हैं लड़ते,
दुनिया क्या कहेगी, हमें क्या परवाह,
हम तो चाँद की तरफ हैं चढ़ते ।

एक हो कर करेंगे वार,
एक हो कर करेंगे राज,
एक हो कर  बनाऐंगे यह संसार,
एक हो कर बाँटेंगे  सभी को प्यार।

एक दूसरे से बात,
छुपती न थी कभी,
कभी मुसीबत के समय,
न छोड़ा हमने सहारा कभी ।

एक ही है दुनिया,
एक ही हैं हमारे ग़म,
मिल कर जो काम होता है,
वह होगा न पूरा जब न रहेंगे हम।

कई बातें हैं ऐसी,
जिन्हें सोचकर लगता है डर,
डर को मिटाऐंगे हमेशा के लिए,
जब होंगे खुद पर निर्भर।

एक हो कर  करेंगे वार,
एक हो कर करेंगे राज,
एक हो कर बनाएँगे यह संसार,
एक हो कर बाँटेंगे सभी को प्यार।