Monday 18 April 2016

Tere-mere darmiyaan (Song)

फासलों में भी,
दिखती हैं नज़दीकियाँ
तूने जो किया,
वह कोई  न  कर सका।

इन नशीली हवाओं में,
है एक गहरा असर,
मुझको छू के वह,
प्यार के बारिशों में घुल गया।

तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक बंधन जो,
टूटे न...
तेरे मेरे दरमियाँ,
है एक दुआ जो,
छूटे न...

तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक ख्वाहिश जो,
रहे न अधूरा...
तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक रसता  जो,
रहे न सूना...

ओ...

ऐसा रिश्ता है हमारा,
जहाँ दुःख भी लगे  सुहाना,
हर बात  है अनोखी,
हर मुश्किल भी लगे छोटी।

किसी दिन अगर,
तू रहे बेखबर,
तुझे आसरा देने,
आएगा हमसफर ।

तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक बंधन जो,
टूटे न...
तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक दुआ जो,
छूटे न...

तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक ख्वाहिश जो,
रहे न अधूरा...
तेरे-मेरे दरमियाँ,
है एक रसता जो,
रहे न सूना...



Nishaana (Song)

तीर ने आखिर,
वार कर ही दिया,
अपने शिकार को,
निशाना बना  दिया।

उस निशाने पर,
थी नज़रें टिकी,
उसे ध्यान  देखा,
और मंज़िल मिल गई ।

निशाना था तेरा दिल,
उसे जीतना जो था,
आँखों ने भी किया है,
अपनी मंज़िल  से सौदा।

जाल में फस जाता  है,
यहाँ हर एक बंदा,
उसे बचने की उम्मीद,
रहती है सदा।

मगर क्या करें ,
 यह दिल है ही ऐसा,
जो भी मिलता है,

उसे है क़ैद कर लेता।

फिर यहाँ बस जाना,
आसान है मगर,
यहाँ  से निकलना,
है एक बहुत बड़ा चक्कर।

जैसे शेर फस जाता है जाल में,
वैसे लोग फस जाते हैं यहाँ,
दरवाज़े बंद कर के बैठ जाता है,
यह कैदी है चतुर बड़ा ।