Wednesday 30 March 2016

Ek ankahee daastaan

कुछ शब्द,
अनकहे ही अच्छे लगते हैं ,
कोइ लफ्ज़ कहे बगैर,
सब कुछ बयान हो जाता है।

इशारों में हर समय,
छुपी है एक दास्तान,
उसे समझना है हमें ,
वही ज़िंदगी में उजाला लाता है।

चेहरे का  रूप,
बताता है हमारे मन की बात,
आँखें करती हैं,
लाखों भावनाओं को बयान।

जब हम झिझकते हैं,
हमारे मन में होती है परेशानी,
डर और हिचकिचाहट में ,
हम अक्सर कर देते हैं गलती ।

कुछ इशारे शब्दों में नहीं बदल सकते,
कुछ शब्द हम कह नहीं पाते,
क्योंकि  हम भयभीत हो जाते हैं,
अंजाने में किसी का दिल न तोड़े ।

प्यार, हमदर्दी और खुशी,
जोड़कर बनता है एक घर,
परिवार में अगर इनका महत्त्व हो,
तो कोई भी काट लेगा ज़िंदगी का सफ़र।


No comments:

Post a Comment